logo

पूर्व रेंजर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई तो घोटाले की लीपापोती में लगा विभाग, रेंजर बोले रूटीन वर्क 

12738news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
वन विभाग के पूर्र रेंजर रोकेश कुमार सिंह पर घोटाले के आरोप से संबंधित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल करने के बाद अब विभाग ने लीपापोती शुरू कर दी है। पूर्व रेंजर राकेश कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पौधा रोपण के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। इस मामले में याचिका दायर होने के बाद उक्त स्थान पर फिर से पौधे लगाए गए हैं। जानकारी मिली कि जहां राकेश कुमार सिंह दावारा पौधे लगाए गए थे, वो डैम के पानी में पूरी तरह डूब गया है। अब कोर्ट में याचिका दायर हो जाने के बाद जल्दीबाजी में कन गड्ढा खोदकर पौधे लगाए जा रहे हैं। 
यह आरोप वन निभाग के ही पूर्व कर्मी कामेश्वर प्रसाद ने लगाया है। हालांकि वर्तमान रेंजर ने उनके आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह एक रूटीन वर्क है। किसी तरह की लीपापोती नहीं की जा रही है। विभाग नदी के पानी के नीचे उतरने का इंतजार कर रहा था। बता दें कि 72वें वनमहोत्सव के दौरान लगाए गए 3111 पौधे पूरी तरह पानी में डूब गए थे। उसी जगह प मजदूर लगाकर आनन-फानन में पौधे लगाने का बात सामने आई है। जानकारी मिली कि हर साल उस क्षेत्र में पानी बढ़ता है और पूरा क्षेत्र डूब जाता है।